आसान नहीं होता भुलाना वो चेहरा , दिल को जो दे जाता है घाव गहरा ,,,,,
खुल कर ये दिल जी नहीं पा रहा , हर पल साथ जो है उनकी यादों का पहरा,,,,,,,,,,
प्यार उनका था हमारे लिए खुशियों का बसेरा,,,,,
तोड़ कर दिल उन्होंने है हमारा हर सपना बिखेरा,,,,,,,,,
हर पल पूछते है खुदा से क्या आएगा ज़िन्दगी में हमारी फिर से वही सवेरा,,,,,
क्या आएगा फिर से वही वक़्त जिसमे था हमारा हर पल सुन्हेरा,,,,,,,,,,,,,